राजस्थान में इस पार्टी की सरकार बनाना तय।बुधवार को बुलाई जाएगी विधानसभा सत्र।

जयपुर:पिछले कुछ दिनों से राजस्थान में बहुत भारी सियासी उठापटक मची हुई है। इसी बीच अशोक गहलोत ने आज राजस्थान के गवर्नर कलराज मिश्र से बातचीत की। वे उनके घर पहुंचे और उनसे कई तरह की बातों पर चर्चा की। उन्होंने कलराज मिश्र को अपनी बहुमत साबित करने का भी वादा किया। गहलोत ने कहा कि वह चाहे तो अभी विधानसभा सत्र में भी अपने बहुमत साबित कर सकते हैं और चाहे तो गवर्नर के सामने भी अपनी भाव मत साबित करने के लिए वे तैयार हैं।

बुधवार को बुलाया जाएगा विधानसभा का सत्र
सूत्रों के मुताबिक बुधवार को विधानसभा का सत्र बुलाया जा सकता है। बीजेपी के नेता गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि वैसे तो विधानसभा सत्र में बहुमत परीक्षण की मांग नहीं करनी चाहिए लेकिन फिर भी अगर गलत चाहे तो विधानसभा में अपना बहुमत साबित कर सकते हैं।
इन दोनों विधायकों ने पायलट को दिया बड़ा धोखा और शामिल हो गए गहलोत की पार्टी में
आपको हम बता दें कि इसी बीच सचिन पायलट को एक बड़ा झटका लगा है जिसमें गहलोत की तरफ से आए हुए दो विधायक जोकि भारतीय ट्राइबल पार्टी से ताल्लुक रखते हैं वे दोबारा गहलोत की पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। इससे गहलोत को और भी ज्यादा साहस मिल रहा है और सचिन का बल्ला धीमा पड़ता जा रहा है।
राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि दो बीटीपी विधायक राजकुमार रोत और राम प्रसाद डिंडोर ने शुरू से ही हमारे सरकार का समर्थन किया है और यह जारी है. उन्होंने अशोक गहलोत सरकार के काम पर संतोष व्यक्त किया है. वे राज्य सरकार को स्थिरता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
वहीं राजकुमार रोत ने कहा कि हमने एक बार किसी पार्टी का समर्थन नहीं करने का फैसला किया था. एक व्हिप भी जारी किया गया था. हमने कुछ शर्तों पर सरकार का समर्थन किया था लेकिन उन्हें स्वीकार करने में कुछ ढिलाई दिखाई थी. सीएम अब मान गए हैं कि वह हमारी मांगों को पूरा करेंगे. अब हम मुख्यमंत्री और सरकार के साथ खड़े हैं.

अन्य समाचार