18 जुलाई। अनियमित खान-पान से पेट में गड़बड़ होने लगती हैं। ऐसे में एसिडिटी होने से पेट में गैस बनने लगती है। इसकी वजह से पेट में दर्द, छाती में जलन, उल्टी आदि कई समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। कई दिनों तक यह समस्या रहने पर पेट में अल्सर होने का खतरा बढ़ता है। बहुत से लोग तो इससे राहत पाने के लिए दवाइयों का प्रयोग करते है। मगर इसकी जगह पर कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर राहत पाई जा सकती हैं।
लक्षण-
भूख बहुत कम लगना
मुंह से बदबू आना
पेट में सूजन होना
उलटी, बदहज़मी, दस्त होना
पेट का फूलना
सौंफ-पेट में एसिडिटी की शिकायत होने पर सौंफ का इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद होता है। इसके लिए 1 टेबलस्पून सौंफ को 2 कप पानी में उबालें। तैयार पानी का दिन में 2-3 बार सेवन करने से आराम मिलता है। इसके अलावा भोजन के बाद इसका सेवन करना भी बेहद फायदेमंद होता है।
पुदीना- पुदीने में मौजूद पोषक तत्व पेट से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। इसके लिए पुदीने की कुछ पत्तियों को पानी में उबालें। तैयार पानी को छानकर इसका सेवन करें।
नारियल पानी- रोजाना नारियल पानी पीने से पेट से संबंधित समस्याओं से राहत मिलती है।
अजवायन- पेट से जुड़ी समस्याओं में अजवायन औषधीय स्वरूप मानी जाती है। इसलिए एसिडिटी की शिकायत होने पर अजवायन को हल्का भून कर उसमें काला नमक मिला खाने से आराम मिलता है। इसके अलावा इसे थोड़ी मात्रा में पानी में उबाल कर तैयार पानी पीने से गैस की परेशानी से राहत मिलती है।
लौंग- रोजाना खाने के बाद 1-2 लौंग का सेवन करें। इससे खाना ठीक से पचने के साथ पेट साफ होने में मदद मिलती है। इससे पाचन तंत्र मजबूत हो कब्ज, गैस, पेट दर्द आदि से राहत मिलती है।
हींग- दाल या सब्जी में हींग का तड़का लगाया जाता है। यह खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ पेट से जुड़ी समस्याओं से राहत दिलाती है। पेट में दर्द या गैस बनने की समस्या पर थोड़ी सी हींग से नाभि की मसाज करने से आराम मिलता है। इसके अलावा इसे थोड़ी मात्रा में लेकर गुनगुने पानी के साथ सेवन भी किया जा सकता है।
पपीता- पेट से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए पपीते का सेवन करना काफी फायदेमंद होता है। इसलिए जिन लोगों को एसीडिटी, पेट दर्द, कब्ज आदि की परेशानी रहती हैं। उन्हें रोजाना पपीता खाना चाहिए। यह पेट में बनने वाली गैस की परेशानी को थोड़े ही दिनों में जड़ से खत्म कर देता है।