नई दिल्ली.देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 34,884 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 10,38,716 हो गई है. वहीं एक दिन में 671 और लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 26,273 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में 3,58,692 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का उपचार चल रहा है. वहीं 6,53,750 लोग अब तक उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. भारत 10,00,000 का अंकड़ा पार करने वाला तीसरा देश है. पहले स्थान पर अमेरिका है जहां सबसे अधिक 35,74,371 मामले और दूसरे स्थान पर स्थित ब्राजील में 20,1,2515 मामले हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने के कारण स्थिति में सुधार होता दिख रहा है लेकिन महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात और पश्चिम बंगाल में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं.