लोगों को मास्क की डोरी से कानों में दर्द होने की समस्या, जाने अच्छा विकल्प

कोरोना संक्रमण को दूर रखने के लिए मास्क पहनना बेहद महत्वपूर्ण है. हालांकि, कई लोगों के लिए मास्क बहुत असुविधाजनक भी होता है. कानों के पीछे दर्द से लेकर चश्मे पर बार-बार भांप बनने की शिकायत सताती है.

‘डेली मेल’ ने भिन्न-भिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों से वार्ता के आधार पर कुछ ऐसे तरीका सुझाए हैं, जिनकी मदद से मास्क से होने वाली दिक्कतों को दूर किया जा सकता है.
अखबार के मुताबिक चश्मे को मास्क के ऊपर से पहनना चाहिए. इससे सांस छोड़ने के दौरान शीशे पर भांप नहीं जमती. वहीं, जिन लोगों को मास्क की डोरी से कानों में दर्द होने की समस्या पेश आती है, वे चाहें तो दोनों डोरी को क्लिप के सहारे बालों में फंसा सकते हैं. इसी तरह चेहरा छोटा होने के कारण अगर मास्क ढीला लगता है तो उसमें लगी इलास्टिक की दोनों डोरियों को पेपर क्लिप से जोड़ना एक अच्छा विकल्प साबित होगा.
अखबार में विशेषज्ञों के हवाले से मास्क पहनने के दौरान ग्लॉस वाली लिपस्टिक लगाने से बचने की सलाह दी गई है. इससे चेहरा व मास्क दोनों ही बेकार होने का खतरा रहता है. विशेषज्ञों ने यह भी बोला है कि मास्क लगाने पर पसीना होने से कील-मुंहासों की समस्या बढ़ सकती है. ऐसे में घर पहुंचने के बाद मास्क उतारकर चेहरा साबुन या फेस वॉश से जरूर धोना चाहिए.

अन्य समाचार