लंदन : अश्वेत व्यक्ति की गर्दन पर घुटने टेककर रखने वाला पुलिसकर्मी निलम्बित

लंदन, 18 जुलाई (आईएएनएस)। लंदन में एक पुलिस अधिकारी द्वारा गिरफ्तारी के दौरान एक अश्वेत व्यक्ति की गर्दन को घुटने से दबाकर रखने के वीडियो के सामने आने के बाद अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। मीडिया रपटों में इसका खुलासा हुआ है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो फुटेज गुरुवार शाम को लंदन के इस्लिंगटन में हुए एक वाक्ये का है जिसमें दो पुलिस अधिकारी सहित एक हथकड़ी लगाया हुआ संदिग्ध नजर आ रहा है। इनमें से एक अधिकारी को फुटपाथ पर लेटे हुए इस आदमी की गर्दन को पैर से दबाकर रखे हुए देखा जा सकता है।
स्थानीय मीडिया रपटों में कहा गया है कि संदिग्ध को फुटेज में मेरी गर्दन से उतर जाओ चिल्लाते हुए सुना जा सकता है।
इसके बाद उसे जमीन से उठाकर अधिकारियों द्वारा बिठाया जाता है और फिर वे आपस में बात करते हुए नजर आते हैं।
जब सड़क पर जमा हुई लोगों की भीड़ गिरफ्तारी कर रहे अधिकारियों पर पलटवार करते हैं, तो मौके पर पुलिस की कुछ कारें पहुंचती हैं।
मेट्रोपॉलिटन पुलिस सेवा के एक बयान के अनुसार, इस घटना के बाद दूसरे अधिकारी को परिचालन ड्यूटी से हटा दिया गया है।
पुलिस विभाग ने कहा कि उन्होंने इस मामले को स्वतंत्र कार्यालय पुलिस आचरण (आईओपीसी) के पास भेज दिया है, जिसमें पुलिस द्वारा शामिल घटनाओं और आरोपों की जांच की जाती है।
बयान में कहा गया कि उस व्यक्ति को खतरनाक हथियार रखने और हंगामा मचाने के संदेह में गिरफ्तार किया गया था।
-आईएएनएस

अन्य समाचार