पाकिस्तान के अबोटाबाद शहर से बहुत ही अनोखी घटना सामने आ रही है जहां पर एक व्यक्ति ने बदले लेने की चाह में दूल्हा बनकर जा रहे दुश्मन के मलाशय पर छुरा से वार कर दिया। छुरे को उसने पूरा अंदर ढकेल दिया।दूल्हा दर्द से छटपटाते हुआ गिर गया तब लोगों ने उसे करीब 1 घंटे बाद अस्पताल पहुंचाया।
दरअसल यह घटना 18 मई रात 2:00 बजे की है जब नशे में नाचता हुआ दूल्हा बारात लेकर पहुंच रहा था। उसी बीच किसी व्यक्ति ने पीछे से उसके पीछे वाले हिस्से पर खंजर से वार कर दिया जिससे वह पूरी तरह घायल हो गया। यहां तक कि उस व्यक्ति ने उस छेद में उसे और घुसा दिया और आप तक पहुंचा कर घुमा दिया। फिलहाल दूल्हे की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
फिलहाल अभी दूल्हे का नाम नहीं बताया गया है और गोपनीयता बनाई गई है ताकि आगे चलकर उसकी बदनामी ना हो।