रायबरेली -जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने बचत भवन के सभागार में शनिवार व रविवार को स्वच्छता व सेनिटाइजेशन व संचारी रोग नियंत्रण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोविड-19 अस्पताल की सभी व्यवस्थाओं को नियमित माॅनीटरिंग करें तथा सेनिटाइजेशन व स्वच्छता पर विशेष ध्यान देकर अभियान को सुरक्षा पूर्वक चलाया जाये. पैरामेडिक्स स्टाफ द्वारा रोगियों की माॅनिटरिंग की जाये. कोविड तथा नान कोविड अस्तपालों सहित समस्त चिकित्सालयों मेडिकल काॅलेज एवं चिकित्सा संस्थानों में आॅक्सीजन की सुचारू व्यवस्था उपलब्ध रहनी चाहिए. स्वच्छता सम्बन्धित कार्यो को युद्ध स्तर पर मनाया जाये. शनिवार व रविवार को पूरे जनपद में स्वच्छता व साफ-सफाई एवं सेनिटाइजेशन का विशेष अभियान चलाया जाये. घरों के आस-पास की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे. नगर पालिका व नगर पंचायत तथा डीपीआरओ अपने-अपने क्षेत्रों में नाला-नालियों की सफाई कराते हुए फागिंग भी कराये. स्वच्छता व सफाई के कार्यो में सोशल डिस्टेसिंग व मास्क का प्रयोग आवश्यक है. बरसात को देखते हुए जलभराव, जल जमाव आदि के प्रति सर्तक व संवेदनशील रहकर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए आमजन को राहत दे. आपदा प्रबन्धन पूरी तरह से सक्रिय रहने के साथ ही असामजिक तत्वों अफवाह फैलाने वालो पर भी कड़ी नजर रखी जाये. जलभराव की स्थिति को देखते हुए जलभराव से लोगों को निजात दिलाये. पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका जहां-जहां गढ्ढे है उनमें कही पानी भरा हो तो उन गढ्ढों को भरवा दें तथा जल भराव कि समस्या से लोगों को निजात दिलायें. आमजन भी अपने घरों के ईद-गिर्द साफ-सफाई के साथ ही स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें. दो गज की दूरी बहुत ही है जरूरी जिलाधिकारी ने कहा कि आमजनमानस को कोविड-19 के संक्रमण को रोकने व बचाव हेतु मास्क को अनिवार्य रूप से उपयोग करने के लिए के लोगों को जागरूक करने पर विशेष जोर दिया जाये. कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए ऐसा जरूरी है आमजन को यह भी अवगत कराया जाये कि घर से तभी निकले जब कोई अति आवश्यक कार्य हो जनता को दो गज दूरी मास्क है जरूरी को अपने दैनिक जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित करें. समस्त सरकारी व प्राईवेट कार्यालयों से सहित पब्लिक स्थानों पर कोविड हेल्प डेस्क को सूचारू रूप से संचालित किया जाये. नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कर संक्रमण की जानकारी रखे तथा नियमित कार्यवाही करें तथा संक्रमित व्यक्ति मिलने पर मानवीय संवेदनाओं व सुरक्षा के साथ उसके तत्काल समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करें. उन्होंने सीवीओं को निर्देश दिये कि गौ आश्रय स्थल का नियमित निरीक्षण करते हुए गौवंश के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही हरे चारे को बनाये रखे. अधिकारी प्रवर्तन की कार्यवाही में एडीएम, एसडीएम, पुलिस अन्य अधिकारी करते है उन्हें ग्लब्स, मास्क व सेनिटाइजर का उपयोग करना जरूरी है.