गौतमबुद्धनगर, 17 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में शुक्रवार को जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में नोएडा के पांच क्षेत्रों में रैपिड एंटीजन मेडिकल टेस्टिंग की गई। जिले में विभिन्न स्थानों पर लगाए गए शिविरों में कुल 3020 लोगों की रैपिड एंटीजन टेस्टिंग हुई, जिसमें कुल 46 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।
जिला प्रशासन की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, कोरोना महामारी को देखते हुए जिले में सभी नागरिकों को कोरोनावायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाने के लिए जिला अधिकारी के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों की टीम द्वारा विभिन्न स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।
जिले में कोरोनावायरस के संक्रमित व्यक्तियों की तत्परता से खोज संभव हो सके, इसलिए जिले में रैपिड रेस्पॉन्स टीम को तैयार रखा गया है, ताकि सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की सके।
जिला प्रशासन के अनुसार, यदि टीम सदस्यों को किसी घर में रोगी मिलता है तो उन रोगी की पल्स ऑक्सीमीटर से जांच की जाएगी और इसकी सूचना तत्काल पर्यवेक्षक के माध्यम से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को दी जाएगी। उसके बाद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के द्वारा तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से ऐसे रोगियों को समर्पित क्वारंटीन इकाई में भर्ती किया जाएगा।
- आईएएनएस