अक्सर देखा जाता हैं कि गलत खानपान और दिनचर्या की वजह से महिलाओं को चहरे से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। इन्हीं समस्याओं में से एक हैं मुंहासे जिसके दाग चहरे की समस्या को दूर करने का काम करते हैं। इनको नजरअंदाज करना चहरे की खूबसूरती को घटाने की बात हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ फेसपैक लेकर आए हैं जिनकी मदद से आसानी से मुंहासों के दाग से छुटकारा पाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में। संतरे के छिलके संतरे के छिलके से बने पाउडर को फेस पैक की तरह इस्तेमाल करने से पुराने दाग-धब्बों से भी छुटाकारा मिल जाता है। संतरे के छिलके में मौजूद साइट्रिक एसिड इन धब्बों को हल्का करने में मदद करते हैं। इसके लिए एक चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर, दूध और शहद को मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाकर सूखने दें। फिर उसे सुखाकर ठंडे पानी से धो दें।
आलू का रसआलू के रस को त्वचा के दाग-धब्बों को दूर करने के लिए वरदान माना जाता है। आलू को कद्दूकस करके उसमें रस को निकालकर शहद के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाने से सारे दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं।
ग्रीन टी का फेस पैकदो चुटकी हल्दी, एक चम्मच ग्रीन टी और एक चम्मच बेसन को मिलाकर पेस्ट बना लें। चेहरे को अच्छी तरह धोकर साफ करें और पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। बीस मिनट के बाद कॉटन में गुलाब जल लगा कर सूख चुके पैक को गीला करें। अब दोनों हाथों से मसाज करते हुए पैक को छुड़ाएं। चेहरे को ताजे पानी से धो लें। ये पैक चेहरे के पिंपल को दूर भगाने में कारगर है। साथ ही इसकी मदद से पुराने दाग-धब्बे भी दूर हो जाते हैं।