खूबसूरती की दुनिया में शहनाज हुसैन का बड़ा नाम हैं जिनके बताए नुस्खें महिलाओं के लिए किसी परम ज्ञान से कम नहीं हैं। चहरे की सुंदरता को पाने के लिए महिलाएं कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन द्वारा बताए गए घरेलू नुस्खों की जानकारी लेकर आए हैं जो पिंपल्स, दाग-धब्बे दूर कर चेहरे की सुंदरता बरकरार रखने का काम करेंगे। तो आइये जानते हैं ग्लोइंग स्किन के इन घरेलू नुस्खों के बारे में। गुलाब जल और शहद चेहरे को टोनर से साफ करने से त्वचा की गहराई से सफाई होती है। यह चेहरे की डेड स्किन सेल्स को साफ करने में मदद करता है। इसके लिए दोनों को बराबर मात्रा में मिलाकर चेहरे पर 10 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें। फिर इसे ताजे पानी से धो लें।
शहदशहद में एंटी- बैक्टीरियल, एंटी-फंगल गुण होने से चेहरे की रंगत निखारने के साथ मुलायम होने में मदद मिलती है। रोजाना थोड़े से शहद से चेहरे की मसाज करने से स्किन ग्लोइंग और जवां नजर आती है। साथ ही सनबर्न की परेशानी भी दूर होती है। मॉश्चराइजर अगर आपकी स्किन बहुत ही ड्राई और डल है तो ऐसे में रोजाना सोने से पहले बॉडी पर मॉश्चराइजर लगाएं। इससे नमी बरकरार रहने के साथ त्वचा मुलायम और ग्लोइंग होगी। दूध और हल्दी दूध और हल्दी में एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियस, लैक्टिक एसिड पाएं जाते है। इसे चेहरे पर लगाने से स्किन से जुड़ी समस्याएं दूर होने के साथ खून साफ होता है। यह त्वचा पर जमा गंदगी को गहराई से साफ कर सुंदर व ग्लोइंग स्किन दिलाता है। इसे लगाने के लिए 1 टेबलस्पून दूध में चुटकीभर हल्दी मिक्स कर 10-15 मिनट तक चेहरे पर मसाज करें। बाद पर इसे ठंडे पानी से धो लें।
शहद और दूधदोनों को बराबर मात्रा में मिक्स कर चेहरे पर मसाज करें। 10 मिनट के बाद इसे ताजे पानी से साफ कर लें। इससे चेहरे पर जमा एक्सट्रा ऑयल साफ हो निखार आने में मदद मिलती है। साथ ही पिंपल्स, दाग-धब्बे, झाइयों, झुर्रियों आदि से राहत मिलती है। टी ट्री ऑयल औषधीय गुणों से भरपूर टी ट्री ऑयल स्किन के लिए बेस्ट माना जाता है। इसे कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाने से पिंपल्स, दाग-धब्बे दूर होते है। त्वचा को पोषण मिलने के साथ नमी बरकरार रखने में मदद मिलती है। तरबूज का जूस तरबूज के जूस बेस्ट टोनर के रूप में काम करता है। इसके लिए तरबूज के जूस को चेहरे पर मसाज करते हुए लगाए। उसके बाद इसे 10-15 मिनट तक लगा रहने दें। बाद में चेहरे पर ताजे या ठंडे पानी से साफ कर लें। यह त्वचा को ठंडक और नमी पहुंचाने के साथ ताजगी का अहसास करवाता है। ऐसे में स्किन का रूखापन दूर हो सुंदर, साफ, मुलायम और ग्लोइंग स्किन दिलाने में मदद मिलती है।