गांवो में स्वास्थ्य विभाग की टीम दवा एम्बुलेंस डाक्टर व गांवों मे एन्टी लार्वा दवा का करवाया जा रहा छिडकाव

बाराबंकी.सरयू नदी घाघरा की बाढ खत्म होने के बाद कहारन पुरवा सनांवा आदि गांवो के बांध पर टिकाये गये बाढ पीडित तिरपाल पन्नी व गृहस्थी समेट कर अपने घरो को जाने लगे है .उपजिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम दवा एम्बुलेंस डाक्टर व गांवों मे एन्टी लार्वा दवा का छिडकाव करवाया जा रहा . शुक्रवार को उपजिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चैहान ने बताया है सरयू नदी की बाढ से प्रभावित हुये गांवो के विस्थापित व प्रभावित 1465 परिवारो को राहत सामग्री किट दिये जाने की जिला प्रशासन से मांग की गयी थी जिसके मुहैय्या होने पर अब तक 1382 परिवारों सनांवा उसके मजरों तथा नदी के उसपार मांझारायपुर के नौव्वन पुरवा के बाढ पीडितों को वितरित कर दी गयी है .उन्होने बताया है बाढ प्रभावित गांवो मे संक्रमण न फैलने की रोकथाम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरौलीगौसपुर से प्रतिदिन डाक्टर दवा एम्बुलेंस व दवा का छिडकाव करवाया जा रहा है .ऑगन बाडी विकास खंण्ड के अधिकारी अपने अपने गांवो को पंहुच कर बाढ पीडितों की समस्याये सुनकर निदान कर रहे है .

अन्य समाचार