कोटा . कोटा में शुक्रवार को 2 वकील और 1 न्यायिक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव होने पर कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया. इसके बाद कोर्ट परिसर में न्यायिक कार्य स्थगित कर दिया गया. पॉजिटिव आए वकीलों में दो पुरुष 40 वर्षीय व 55 वर्षीय हैं, वहीं 40 वर्षीय एक महिला शामिल है.
कोरोना संक्रमण के चलते अभिभाषक परिषद की ओर से न्यायिक कार्य स्थगित करने का फैसला लिया गया. कोर्ट परिसर में सैंपलिंग व थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. वहीं सेनेटाइज करवाकर अनावश्यक लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है.
जिले में 10 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए जिसके बाद जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 915 हो गई है.