प्रेमिका से मिलने बाइक से पाकिस्तान के लिए निकल गया महाराष्ट्र का युवक

 महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में रहने वाला जीशान सलीम प्रेमिका

से मिलने के लिए बाइक से ही पाकिस्तान के लिए निकल
गया। गुजरात के कच्छ में दलदल होने पर वो बाइक छोड़कर पैदल ही आगे बढ़ गया, लेकिन रेगिस्तान में रास्ता भटक गया। जीशान के लापता होने की सूचना पर पुलिस ने मोबाइल नंबर से उसे ट्रैस किया और गुजरात पुलिस की मदद से युवक को पकड़ लिया। पुलिस को शक है कि युवक ISI के हनीट्रैप का भी शिकार हो सकता है।

अन्य समाचार