मान सूनी मौसम सबको रोमांटिक बना देता है। बरसात का मौसम बाकी मौसम से काफी अलग होता है और इस मौसम में हर किसी का मन रोमांस करना चाहता है। यही नहीं बल्कि बरसात के इस मौसम को सेक्स लाइफ के लिए भी अच्छा माना जाता है। । करें ये काम:
अगर आप बरसात के मौसम को और भी ज्यादा खुशनुमा बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपनी सेक्स लाइफ बेहतर बनानी होगी। इसके लिए आप शहद, अदरक का रस व प्याज का रस की 10 ग्राम मात्रा को 5 ग्राम घी आदि को साथ मिलाकर सेवन करें।
इसके अलावा आप 50 ग्राम उड़द या उड़द की दाल को पानी में भिगोकर छिल्का निकाल लें और फिर इसे घी में भूनकर दूध, शकर, बादाम, मुनक्का आदि के साथ खीर बनाकर सेवन करें।
Share this:
Like this: