हम सभी को मालूम है की करेला सेहत के लिए कितना लाभदायक हैं| इसके सेवन से बहुत सी बीमारियों का नाश हो जाता हैं। लेकिन शायद हम ये नही जानते की करेला कुछ लोगों के लिए कितना हानिकारक भी होता हैं।
तो चलिए हम बताते है आपको कैसे-
करेले का ज्यादा सेवन ब्लड शुगर लेवल को बहुत कम कर देता है। इसलिए सर्जरी के दो सप्ताह तक इसका सेवन कभी न करे| फर्टिलिटी रिलेटेड मेडिसन लेने वाले महिलाएं या पुरूष को करेला ज्यादा नहीं खाना चाहिए | ज्यादा करेला खाने से लिवर में इन्फेकशन की संभावनाएं बढ़ जाती है। इसके ज्यादा सेवन से ब्रेस्ट फीडिंग की समस्याएं भी खड़ी हो सकती है।
प्रेग्नेंसी में नुकसान भी पहुंचाता है करेले का ज्यादा सेवन| जिस कारण अबॉर्शन का खतरा बढ़ जाता है। ज्यादा करेला पीरियड्स के दौरान ब्लडिंग को भी बढाता है। करेले में उपस्थित लेक्टिन बॉडी में प्रोटीन के अब्जॉर्बशन को कम कर देता है जिससे हमारे मसल्स बहुत कमजोर हो जाते है।