ऐसा माना जा रहा है की मोटापा कम करने में एलोवेरा काफी मदद करता है। मेथी के ताजे पत्तो को 10 ग्राम एलोवेरा के रस में पीसकर उसे रख ले। फिर प्रतिदिन लगातार उसका सेवन करे। कुछ दिन लगातार ऐसा करने से आपका वजन घटना शुरू हो जायेगा। एलोवेरा के अनेको प्रयोग से बहुत सी बीमारियाँ दूर हो जाती हैं। असल औषधी एलोवेरा से निकलने वाला गुदा होता है।
मिनरल्स, एंजाइम, विटामिन्स, पॉलिसैचेराइड्स और फैटी एसिड्स जैसे लगभग 200 तत्व एलोवेरा में मौजूद होते हैं। बहुत सारे रोगों में घरेलू इलाज के तौर पर एलोवेरा का प्रयोग ज्यादा किया जाता है। हमारी त्वचा के लिए एलोवेरा बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता हैं। और अस्थमा, गैसी की बीमारी, पथरी, सासों की परेशानी, खांसी की समस्या जैसी बहुत सी बीमारियों में ये बहुत लाभ पहुंचाता है। लगभग 99 प्रतिशत पानी एलोवेरा की पत्तियों के जैल में होता है।