रोहतास। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर स्थित टोल प्लाजा मलवार में गुरुवार की देर शाम बालू माफिया द्वारा ओवर लोड ट्रकों को पार कराने को ले गोलीबारी की। इस घटना में गोलीबारी करने वाले एक माफिया के गुर्गे को कर्मियों ने पकड़ लिया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। टोल प्लाजा के प्रबंधक निशांत कुमार सिंह ने बताया कि मलवार टोल प्लाजा परओवरलोड गाडिय़ों को पार कराने को लेकर कई राउंड गोलिया चलाई । 12 की संख्या में आए युवकों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दी। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नही है।टोल कर्मियों द्वारा एक माफिया के गुर्गे को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया है। साथ ही एक बाइक भी जप्त की गई हैजिसका नंबर बीआर 01वाईए0895 है । मलवार टोल प्लाजा पर पहले भी टोल अदा न करने को लेकर आपस मे भीड़ चुके हैं। कुछ कर्मियों ने बताया कि कई माफिया ट्रकों को बिना टोल दिए ही पार कराना चाहते हैं। टोल मांगने पर फायरिग कर दहशत फैलाते हैं। तीन माह पूर्व भी माफिया कर्मियों व तत्कालीन प्रबंधक की पिटाई प्राथमिकी दर्ज कराने के दौरान शिवसागर थाना परिसर में ही कर दी थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए एसपी सत्यवीर सिंह ने तत्कालीन थानाध्यक्ष को निलंबित भी किया था। हालांकि टोल पर माफिया का आतंक कम नहीं हो पाया है। इंट्री माफिया अपने हिसाब से ट्रकों को पार कराने का प्रयास में जुटे रहते हैं। थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि जानकारी के आधार पर दो नामजद बालू माफिया के अलावा दर्जन भर लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।
शनिवार तक बंद हुआ प्रधान डाकघर, दर्जन भर कर्मी कोरोना संक्रमित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस