रसोई समृद्धि का प्रतीक मानी जाती है। वास्तु के मुताबिक रसोई और इसमें पड़ी चीजों का सही मात्रा में तरीके से होना बेहद जरूरी है। घर में बरकत बनाए रखने के लिए कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें कभी भी किसी से समाप्त नहीं होना चाहिए। तो आइए आपको बताते हैं कुछ उन खास चीजों के बारे में।
रसोई के डिब्बे को मैनेज करके रखना बेहद जरूरी है। घर की बरकत को बनाए रखने के लिए कभी भी चावल को खत्म ना होने कोशिश करें कि आप के डब्बे में एक कटोरी चावल रह जाएं और साथ ही नए चावल भी लेकर आए। क्योंकि घर पर चावल समाप्त होने का मतलब होता है कि घर से शुक्र का प्रभाव कम हो चुका है।
कभी नमक को खत्म न होने दें। नमक के खत्म होने पर टोने-टोटके की पूरी आशंका हो जाती है। अगर आस पड़ोस में नमक दे दिया तो बुरी खबर का सुनना तय हो जाता है। नमक को हथेली में रखने से भी बचना चाहिए।
हल्दी का इस्तेमाल घर पर सभी शुभ कामों के लिए किया जाता है। ऐसे में आप समझ ही गए होंगे कि इसका आपके भाग्य पर इसका कितना गहरा असर पड़ता है। रसोई घर में हल्दी की समाप्ति यानि अब आपको कोई अच्छी खबर सुनने को नहीं मिलेगी।