जकार्ता, 17 जुलाई (आईएएनएस)। इंडोनेशिया के दक्षिण सुलावेसी प्रांत में बाढ़ और भूस्खलन के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है, जबकि 15 अन्य लापता हैं। यह जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी।एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि प्राकृतिक आपदा के शिकार लोगों के लिए तलाशी और बचाव अभियान घटनास्थल पर पहुंचने में आ रही समस्या के कारण बाधित हुआ।
उन्होंने कहा, बचाव दल ने गुरुवार को कुल 11 शव निकाले, जिसके बाद मरने वाले लोगों की संख्या 32 हो गई। वहीं बादल छाए रहने के कारण अधिक बारिश होने और बाढ़ की संभावना को देखते हुए बचाव दल को अलर्ट पर रखा गया है।
उनके अनुसार, सड़कों पर फैले कीचड़ और मलबे के कारण 359 बचाव कर्मियों को प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचने में गतिरोध का सामना करना पड़ा और बचाव कार्य बहुत धीमे हुए।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के अनुसार, प्राकृतिक आपदा के कारण करीब 5,000 लोगों के घरों में कीचड़ और बाढ़ का पानी पहुंच गया है, जिससे वे काफी प्रभावित हुए हैं।
-आईएएनएस