महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट की जगह केले से घर पर यूं करें फेशियल, स्किन होगी दूध सी सफेद

केला हमारी स्‍किन के लिए बेहद अच्‍छा माना जाता है। अगर आप इससे फेशियल करें, तो स्‍किन में गजब का निखार आता है। केला एक ऐसा फल है, जो ज्‍यादा पकने के बाद और भी ज्‍यादा पौष्‍टिक हो जाता है। इसके अंदर मौजूद माइक्रोन्यूट्रिएंट्स और बायो न्यूट्रिएंट्स कई गुना और बढ़ जाते हैं। इस तरह के केले स्‍किन और बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। तो चलिए जानते है केला को यूज़ करने का तरीका,,

सामग्री- पका हुआ केला- 1 शहद- 2 छोटे चम्‍मच एलोवेरा जेल- 1 चम्‍मच नारियल तेल- 1 चम्‍मच
बनाने की विधि-
सभी चीजों एक ब्‍लेंडर में डालें। फिर अच्‍छी तरह से उसका पेस्‍ट बना लें। आप चाहें तो इस पेस्‍ट में दही डालकर इसे हेयर मास्‍क के तौर पर भी यूज कर सकती हैं। इसके अलावा आप इससे फेशियल करने के दौरान इस पैक में अपनी मनचाही फेस क्रीम भी मिला सकती हैं।

अन्य समाचार