दुकानदार अपने ग्राहक की शादी में गया...
खाना खाने के बाद लिफाफा पकड़ा कर आ गया...
दूसरे दिन ग्राहक ने सभी लिफाफे खोले...
दुकानदार के लिफाफे में हिसाब की एक पर्ची निकली...
उसमें लिखा था- पिछला बकाया- 1845 रुपये
शादी के जमा- 500 रुपये
टोटल बाकी- 1345 रुपये, जल्दी दे देना...!!!
पप्पू - पहले मुझे लगता था कि मैं
सारा काम सही से करता हूं..और...
मुझसे कभी कोई गलती नहीं होती...
गप्पू - हां तो, फिर क्या हुआ?
पप्पू - फिर एक दिन मेरी शादी हो गई...!!
पति - आज खाने में क्या बना रही हो?
पत्नी - आलू की सब्जी बना रही हूं!
पर मुझे ये समझ नहीं आ रहा है कि
आलू अभी तक पके क्यों नहीं!
पति - तो तुम ऐसा क्यों नहीं करती!
पत्नी - क्या करूं?
पति - तुम थोड़ी देर आलू से बातें करके देखो,
शायद पक जाए...!!!