बक्सर से 13, पटना से 22 लोगों की पॉजिटिव आई रिपोर्ट

बक्सर : जिले में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब लगभग हर रोज इसके एक दर्जन या उससे अधिक मरीज सामने आ रहे हैं। बुधवार को जहां 29 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जिले में पुष्टि हुई। वहीं, गुरुवार को 13 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि जिला प्रशासन ने की। उधर, पटना से जारी रिपोर्ट में 22 मरीजों की पुष्टि की गई। जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि इस तरह अब यहां कुल संक्रमितों की संख्या 374 पहुंच गई है। प्रशासनिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को जिन तेरह लोगों की रिपोर्ट आई उनमें केसठ के दो और नावानगर के एक मरीज को छोड़ दिया जाए तो शेष सभी मरीज शहर के रहने वाले हैं। बताया जाता है कि नए इन 13 मरीजों में 42 साल के थाना रोड के एक पुरुष, कोइरपुरवा एवं अमला टोली के 26 एवं 43 साल के पुरुष तथा सदर अस्पताल की 30 साल की महिला शामिल है। वहीं, शहर के बाजार समिति रोड के 44 एवं 48 साल के दो पुरुष तथा सिविल लाइन के चार लोग शामिल हैं, जिसमें 44, 49 और 25 साल की तीन महिलाएं तथा 12 साल का एक किशोर शामिल है। अधिकारी ने बताया कि ये विभिन्न लोगों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं और अब इनके नजदीकी संपर्कों की तलाश की जा रही है। कोरोना विजेता बने 7, ठीक होने वालों की संख्या पहुंची 248 जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि जिले से अब तक 7565 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। इसमें 6741 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। अधिकारी ने बताया कि इसमें 6265 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि, 824 लोगों की रिपोर्ट अभी भी आना बाकी है। उन्होंने बताया कि 7 और कोरोना पॉजिटिव मरीज कोरोना विजेता बने हैं। इस तरह अब तक कुल 248 ठीक हो चुके हैं। कोरोना मीटर - - 16 जुलाई को संक्रमित पाए गए रोगियों की संख्या - 13 - 15 जुलाई को संक्रमित पाए गए रोगियों की संख्या - 29 - 14 जुलाई को संक्रमित पाए गए रोगियों की संख्या - 14 - जिले में अब तक पॉजिटिव पाए गए कोरोना मरीजों की संख्या - 374 - जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या - 126 - कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके मरीजों की संख्या - 248 - जांच के लिए अब तक भेजे गए सैंपल की संख्या - 7565 - जांच के अब तक प्राप्त हुई कुल रिपोर्ट की संख्या - 6741 - जांच में निगेटिव आई रिपोर्ट की संख्या - 6265 - अभी इन मरीजों की रिपोर्ट आना है बाकी - 824


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार