मेडिकल कालेज और अस्पताल के 9 कर्मियों समेत 15 को कोरोना

बांदा. कोरोना संक्रमितों की संख्या ने पिछले साढ़े 4 महीने का रिकार्ड तोड़ दिया. आज यहां 9 स्वास्थ्य कर्मियों और एक पुलिस कांस्टेबल सहित 15 लोग कोरोना की गिरफ्त में आ गए. इनमें जिला अस्पताल के 5 और मेडिकल कालेज के चार स्वास्थ्य कर्मी हैं.हेड कांस्टेबल कोर्ट सुरक्षा में तैनात था. चार अन्य संक्रमित बबेरू क्षेत्र के अछाह गांव के हैं. जनपद में अब तक कोरोना संक्रमण से ग्रस्त मरीजों का आंकड़ा 95 पहुंच गया है. इनमें 49 मरीज अभी भी पॉजिटिव हैं. यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. 46 मरीज कोरोना की जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं. बुधवार को सुबह आई जांच रिपोर्ट में जिला अस्पताल के तीन स्टाफ नर्स और दो अन्य कर्मी तथा मेडिकल कालेज के लैब सहायक, वार्ड ब्वाय और दो स्वीपर संक्रमित पाए गए. इसके अलावा शहर के शुतुरखाना निवासी एक 45 वर्षीय पुरुष भी संक्रमित मिला. अदालत परिसर में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात 50 वर्षीय हेड कांस्टेबल की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई. दोपहर बाद आई जांच रिपोर्ट में बबेरू क्षेत्र के अछाह गांव चार युवा पुरुष पॉजिटिव पाए गए. इन सबकी उम्र 21 से 34 वर्ष के बीच है. मंडलायुक्त गौरव दयाल ने जांच रिपोर्ट और मरीजों की पुष्टि की है. उधर, जिला अस्पताल में एक मुश्त पांच कर्मियों के संक्रमित पाए जाने के बाद अन्य कर्मचारियों और यहां आने वाले मरीजों में हड़कंप है. अस्पताल को फिलहाल 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. यहां सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. आसपास के इलाका भी हॉटस्पॉट के रूप में सील है. उधर, राजकीय मेडिकल कालेज स्टाफ में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है. इनमें आधा दर्जन से ज्यादा डाक्टर शामिल हैं.

अन्य समाचार