हरदोई. जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अवगत कराया है कि जनपद में कोरोना पाॅजटिव पाये जाने वाले मरीजों की संख्या में वृद्वि होने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बावन, हरदोई में उनके ठीक होने तक रखा जा रहा है तथा इन मरीजों के स्वास्थ्य आदि के सम्बन्ध में दिन में दो बार प्रातः 09 बजे एवं सायं 05 बजे जानकारी प्राप्त करने के लिए डिप्टी कलेक्ट्रेटर दीपक वर्मा, मो0नं0 9454416615 को नोडल अधिकारी नामित किया गया है. उन्होने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बावन में रखे गये मरीजों का विवरण दैनिक रूप से मुख्य चिकित्साधिकारी, नोडल अधिकारी को उपलब्ध करायेगें, जिसमें मरीज का नाम, आयु, फोन नम्बर, भर्ती होने की तिथि अंकित की जायेगी और विवरण के आधार पर नोडल अधिकारी को प्रातः एवं सायंकाल 15-15 मरीजों से फोन पर बात करके प्रोफार्मा के अनुसार प्रातः की सूचना अपरान्ह 01 बजे तक तथा सायं की सूचना रात्रि 08 बजे तक अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध करायेगें, साथ ही नोडल अधिकारी को जिन बिन्दुओं पर मरीजों द्वारा कमियां बताई जायेगी उन्हें तत्काल दूर करायेगें और पाली के अनुसार तैनात चिकित्सक, चिकित्साकर्मियों एवं सफाईकर्मियों की उपस्थित चेक करेगें तथा अनुपस्थित चिकित्स एवं कर्मचारी के बारे में मुख्य चिकित्साधिकारी व उन्हें अवगत करायेगें. उन्होने कहा कि नोडल अधिकारी द्वारा कमरों की सफाई, खाना, खाने की गुणवत्ता, खाने का समय, पेयजल व्यवस्था, मच्छरों की समस्या, बिजली, पंखा, शौचालय, चादर बदलने, चिकित्सकों के भ्रमण तथा अन्य डाक्टर, नर्स, सफाई कर्मी की उपस्थित एवं पीपी किट, मास्क सेनेटाइजर आदि की उपलब्धता की जानकारी लेगें. श्री खरे ने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा है कि नोडल अधिकारी को चिकित्सकों, चिकित्सा स्टाफ व सफाई कर्मचारियों की फोटोयुक्त डियुटी रोस्टर एवं खाना देने वालों के नाम व नम्बर उपलब्ध करायें तथा नोडल अधिकारी उपरोक्त बिन्दुओं पर फीडबैक की वाॅयस रिकार्डिग रखेगें एवं एक पत्रावली में प्राप्त फीडबैक की प्रतियां रखेगें और प्रत्येक दिन सायं को उक्त पत्रावली मुख्य विकास अधिकारी से अवलोकित करायेगें.