कांग्रेस वेंटिलेटर पर, कोई भविष्य नहीं : आप

नई दिल्ली, 16 जुलाई (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी(आप) के विधायक और राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा ने राजस्थान के राजनीतिक संकट की ओर इशारा करते हुए गुरुवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी का कोई भविष्य नहीं है, यह वेंटिलेटर पर है और अंतिम सांसे गिन रही है।एक डिजिटल प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि ऐसे समय जब सभी दलों को आईसीयू बेड की उपलब्धता बढ़ाने, कोरोना रिकवरी रेट को बेहतर करने और साथ काम करने पर ध्यान देना चाहिए था, विधायकों को राज्यों में खरीदा और बेचा जा रहा है।

चड्ढा ने कहा, देश राजस्थान में खराब राजनीति का गवाह बन रहा है। राज्य दर राज्य, कांग्रेस विधायकों को बेच रही है। इसका न कोई भविष्य है और ना ही यह देश को कोई भविष्य दे सकती है।
उन्होंने कहा 15 साल पुरानी पार्टी आज वेंटिलेटर पर है। कोई प्लाज्मा थेरेपी नहीं, हाइड्रोक्लोरोक्विन नहीं और न ही कोई दवाई इसे बचा सकती है।
प्रवक्ता ने अपने तर्क में गोवा, कर्नाटक, मध्यप्रदेश का उदाहरण दिया, जहां कांग्रेस पहले सत्ता गंवा चुकी है। उन्होंने कहा कि लोग कांग्रेस को वोट देते हैं और वे इसे भाजपा को बेच देते हैं। एक पार्टी वोटों को बेच रही है और दूसरी खरीद रही है।
-आईएएनएस

अन्य समाचार