महिलाओं को रात को सोते समय कुछ चीजों को उतारकर सोना चाहिए, नहीं तो वह गंभीर बीमारी का शिकार हो सकती है। आइए जानें कौन सी है ये चीजें....
टाइट कपड़े
डॉक्टर भी इस बात को कहते हैं कि रात में सोते समय ढीले और साफ कपड़े पहनकर सोना चाहिए। थकावट के चलते उन्हीं कपड़ों में सो जाने से आपको नुकसान हो सकता है क्योंकि रोजाना शाम तक आपके कपड़े धूल और गंदगी से भर जाते हैं और पसीने के कारण उसमें चिपक जाते हैं, इसलिए साफ़ कपड़े पहनें।
अंडरगार्मेंट्स
महिलाएं आमतौर पर दिनभर अंडरगार्मेंट्स पहने ही रहती हैं और रात में भी इन अंडरगार्मेंट्स को पहनकर सो जाती है। लेकिन इससे प्राइवेट पार्ट्स का टेंपरेचर शरीर के बाकी हिस्सों की तुलना में ज्यादा होता है। साथ ही यहां नमी की भी आशंका बनी रहती है, जिससे कई बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है। बिना कपड़ों के सोने से इन अंगों में इंफेक्शन का खतरा भी कम हो जाता है।
बालों में लगाने वाली चीजें
अधिकतर भारतीय महिलाये घर पर भी नोज रिंग, बड़े-बड़े इयर रिंग, गोल्ड की मोटी चैन और कंगन जैसे ज्लैवरी पहने हुए रहती हैं, यहां तक कि सोते समय उन्हें उतारती नहीं हैं। इसके अलावा कई महिलाये हेयर पिन, जूड़ा पिन और क्लिप्स जैसी चीजें जिन्हें दिन-भर बालों में लगाये रहती हैं, रात को भी सोते समय लगाकर सो जाती है। लेकिन क्या आप जानती है कि इन्हें लगाकर सोने से नींद तो खराब होती ही है साथ ही इनके चुभने का डर होता है।
मेकअप लगाकर सोना
दिन-भर में आपने चाहे जितना मेकअप किया हो लेकिन रात में सोने से पहले मेकअप को अच्छी तरह उतार देना चाहिए। क्योंकि सुबह से रात तक अगर आप मेकअप में रहती हैं तो स्किन पर मेकअप का बुरा असर भी हो सकता है|