पता होना चाहिए N95 मास्क पहनने का सही तरीका, जाने 'R' और 'P' मास्क में कौनसा ख़रीदे

करॉना वायरस तेजी से गंभीर रूप लेता जा रहा है। यह वायरल इंफेक्शन चीन समेत दुनिया के लगभग सभी देशों में फैल पहुंच चुका है। 1 करोड़ 32 लाख से ज्यादा लोग दुनियाभर में इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं और 5 लाख 74 हजार से ज्यादा लोगों की करॉना वायरस की वजह से मौत हो चुकी है। वायरस से बचने के ल‍िए मास्‍क पहनने की सलाह दी जा रही है और ऐसे में एन95 मास्‍क की बिक्री काफी हो रही है। अगर आप एन95 मास्‍क लेना चाहते हैं तो कुछ बातों पर गौर करना जरूरी है।

पहला कदम सही N95 मास्क का चयन करना है। दो मास्क हैं एक 'R' और दूसरा 'P' इसमें आपको P मास्क का चुनाव करना है क्योंकि यह ज्यादा कारगर और अच्छा है।मास्क खरीदने से पहले, आकार का ध्यान रखें। मास्क को नाक से नहीं फिसलना चाहिए। हमेशा मेडिकल या ऑनलाइन स्टोर से मास्क खरीदें।यदि आपको कोई पुरानी बीमारी या हृदय संबंधी रोग है तो कृपया अपने डॉक्टर का सुझाव लें और फिर खरीदारी करें। N95 मास्क पहनने से बीमार व्यक्ति को सांस लेने में मुश्किल हो सकती है।
पुरुषों को हमेशा अपनी दाढ़ी ट्रिम या पूरी तरह से शेव करनी चाहिए ताकि मास्क आपको ठीक से फिट हो सके। मास्क पहनने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से धो लें। सबसे पहले मास्क को नाक पर लगाएं और फिर स्ट्रिंग को कानों की तरफ खींचें। याद रखें N95 मास्क बच्चों के लिए डिजाइन नहीं किए गए हैं। उनके लिए किसी अन्य विकल्प की तलाश करें।
मास्क को हटाते समय, पट्टा खींचें और मास्क को हटा दें। सामने से मास्क न छुएं। इसमें कीटाणु या वायरस हो सकते हैं।अगर आप मास्क पहन कर किसी डॉक्टर को दिखाने गए हैं तो आने के बाद उस मास्क को फेंक दें। अगर नहीं गए हैं तो इस मास्क को तबतक इस्तेमाल कर सकते हैं जब तक क‍ि यह ढीला न हो जाए।

अन्य समाचार