गज़ब ! यह चमत्कारी पहाड़ी बताती है की गर्भ में पल रहा लड़का है या लड़की

आपने अक्सर खबरें सुनी ही होगी की लोग सोनोग्राफी के माध्यम से महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे का पता लगा लेते हैं कि आखिर गर्भ में लडकी है या लडका । जो कि गैर कानूनी हैं और इंसानियत के नाते गलत भी हैं । लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर पेट में लड़का है या लड़की इसे पता करने का बेहद ही अनोखा तरीका अपनाया जाता है ।

बता दें कि झारखंड के लोहरदगा स्थित खुखरा गांव में यह पहाड़ी है। वहां रहने वाले गांव के लोगों का कहना है कि बिना पैसे खर्च किए हम यह बात पता कर सकते हैं। यहां यह रिवाज 400 साल पहले नागवंशी राजाओं के शासन काल से चली आ रही है। गांव के बुर्जुग लोगों के अनुसार, इस पहाड़ी पर चांद के आकार की आकृति बनी हुई है, जो नवजात शिशु के लिंग के बारे में बताती है। बता दें कि इस पड़ाडी पर गर्भवती महिला एक निश्चित दूरी से पत्थर मारकर इस बात का पता लगा सकती है।
वैसे भी आप तो जानते ही होंगे आज के समय में भी कई लोगों का मानना है कि लड़के अपने होते है, वंश को आगे बढ़ाते है जबकि लड़की तो पराया धन कहलाती है। इस कारण कई लोग चोरी छिपे भ्रुण परिक्षण करवा रहे है। वहीं कई लोग इस तरीके का सहारा भी ले रहे हैं जो सरासर गलत है।

अन्य समाचार