कोलकाता.भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली के बड़े भाई कोरोना वायरस की चपेट में आ गई है. जहां स्नेहाशीष गांगुली रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. जिसके बाद सौरव गांगुली और कैब प्रमुख अविषेक डालमिया ने खुद को घर में क्वारंटाइन कर लिया है. दरअसल, बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने बताया, 'यह कठिन समय है. वह कल स्वयं ही शहर के एक अस्पताल में भर्ती हो गए थे. उन्हें हल्का बुखार है. इसके अलावा अभी वह ठीक हैं. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.' उन्होंने कहा, 'हां जरूरी नियमों के तहत मैं अगले कुछ दिनों तक घर पर ही क्वारंटाइन में रहूंगा.' इस बीच कैब कार्यालय अगले नोटिस तक अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेगा. डालमिया ने कहा, 'कैब के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में अस्थाई तौर पर काम करने वाले चंदन दास के चार जुलाई को कोविड-19 के लिए पॉजीटिव पाये जाने के बाद से कैब कार्यालय नहीं खुला है. हम अगले नोटिस तक इसे अनिश्चितकाल तक बंद रखेंगे. गौर हो कि कुछ दिन पहले भी ये खबर आई थी कि स्नेहाशीष के सास और ससुर कोरोना की चपेट में आ गए थे. जिसके बाद गांगुली के बड़े भाई ने सामने आकर इन खबरों का खंडन किया था. स्नेहाशीष ने कहा था कि मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं और रोजाना दफ्तर जा रहा हूं. मेरी बीमारी के बारे में जो भी खबरें चल रही है, वो बेबुनियाद हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि इस तरह की झूठी खबरों पर अब विराम लग जाएगा.