हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की भतीजी, दामाद और उनकी बेटी कोरोना पॉजिटिव

अंबाला.हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के रिश्तेदार कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. अम्बाला की डिफेंस कॉलोनी में रहने वाली मंत्री विज की भतीजी, उनके दामाद और भतीजी की बेटी कोरोना पॉजिटिव मिली है. हालांकि, मंत्री अनिल विज की रिपोर्ट निगेटिव आई है. डिफेंस कॉलोनी स्थित मंत्री के रिश्तेदारों के घर के बाहर कोरोना संक्रमित मरीज होने का पोस्टर लगा दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग इस पर कुछ नहीं बोल रहा है. उनके भाई की बेटी अम्बाला की डिफेंस कॉलोनी में रहती है. उनका मंत्री अनिल विज के घर आना जाना रहता है. भतीजी की छोटी बेटी जो कोरोना पॉजिटिव है, वह अकसर मंत्री के पास खेलने आती थी. स्वास्थ्य विभाग ने मोबाइल टीम भेजकर अब डिफेंस कॉलोनी में आसपास के लोगों के सैंपल जांच के लिए लिए हैं.

अन्य समाचार