कियारा आडवाणी के खूबसूरत बालों का राज है ये देसी नुस्खा, जानें बालों में मक्खन लगाने के फायदे

मक्खन हम सभी के घरों में कई तरह के व्यजनों का तैयार करने में इस्तेमाल किया जाता है। ये मिठाई से लेकर भगवान के चढ़ाने वाले प्रसाद में भी उपयोग होता है। पर आपने कभी सोचा है कि मक्खन आपको चेहरे और बालों के लिए कितना फायदेमंद है? नहीं न। चेहरे और बालों में मक्खन लगाना मॉइस्चराइजर का सबसे पुराना प्राकृतिक विकल्प है। पुराने जमाने के लोग रात में सोने से पहले अपने चेहरे पर मक्खन और नारियल तेल लगा कर सोया करते थे। ये नुस्खा कियारा आडवाणी ने भी अपने एक इंटरव्यू में शेयर किया। कियारा ने बताया कि कैसे मक्खन से बने घरेलू फेसमास्क और हेयरमास्क उनकी मां की खूबसूरती का राज है। इतना ही नहीं वो भी इसको आजमां चुकी हैं। तो क्या आपने इसे आजमाया है, नहीं तो आजमां कर देखिए। तो आइए जानते हैं बालों के लिए मक्खन को इस्तेमाल करने के विभिन्न तरीके।

हेयरकेयर के DIY रेसिपी के लिए ताजे मक्खन का इस्तेमाल
रूखे बालों के लिए बनाएं एक हेयर मास्क
सूरज के संपर्क में आने के कारण बाल खराब हो जाते हैं। ऐसे में आप ताजे मक्खन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस लगाने के लिए मक्खने में हल्का सा शहद मिलाएं और इसे बालों के जड़ों पर लगा दें। इसे 10 मिनट तक बैठने दें, इससे पहले कि इसे सौम्य शैंपू से साफ कर लें। आप पाएंगे कि आपके बाल साफ होने के साथ खूबसूरत और जानदार लगने लगे हैं।
घुंघराले बालों के लिए
घुंघराले बालों का संभालना थोड़ा मुश्किल होता है। ऐसे में आप अगर उनकी थोड़े-थोड़े दिनों बाद मॉइस्चराइजिंग तो ये आपके बालों में खराब कर्लस को ठीक करने में मदद करेगा। साथ ही दोमुंहे बालों के लिए भी ये फायदेमंद हो सकता है। बालों को मॉइस्चराइज करने के लिए आधा कप ताजा क्रीम लें और इसमें 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिला लें। फिर, 1 बड़ा चम्मच शहद और 3-4 बूंदें गुलाब जल डाल लें। इसे मिलाकर अपने बालों पर लगा लें। कुछ देर इसे ऐसे ही रहने दें और फिर बालों को धो लें।
पपड़ीदार स्कैल्प के लिए कारगार
कलरिंग, ब्लो-ड्राइंग और पॉल्यूशन की वजह से खराब हो चुके बालों के लिए बटर किसी चमत्कार से कम नहीं है। ये रूखे और पपड़ीदार स्कैल्प को कोमल बनाता है और साथ में खुजली और डैंड्रफ जैसी परेशानियों से भी छुटकारा दिलाता है। इतना ही नहीं, ये खराब मौसम और गंदगी की वजह से बालों से खत्म हो चुकी नमी को वापस लौटाने में भी मदद करता है। इसके लिए नहाने से पहले बालों पर तेल की जगह मक्खन लगाएं और बालों को शैंपू कर दें।
बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए
हल्दी को घरेलू स्किनकेयर और हेयरकेयर उपचार के प्राकृतिक लाभों के लिए जाना जाता है। ये स्कैप के बंद पोर्स को खोल सकता है, जिससे बालों की ग्रोथ में तेजी आती है। एक हेयर मास्क बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना बस मक्खन के साथ हल्दी इसे मिलाएं और बालों पर लगा लें। अब कुछ देर स्कैल्प की मालिश करें, और कुछ मिनट के लिए ऐसे ही छोड़े दें। फिर इसे पानी से धो लें और शैंपू कर लें।

अन्य समाचार