हर मां-बाप चाहते हैं कि उसको बच्चा अपने जीवन में कुछ ना कुछ अच्छा काम करें और ऊंचा मुकाम हासिल करें। मगर ध्यान और एकाग्रता में कमी की वजह से कई बार बच्चे चाहते हुए भी पढ़ाई में अपना मन नहीं लगा पाते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे वास्तु टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप का बच्चा ध्यान लगाकर पड़ेगा भी और साथ ही परीक्षा में भी अच्छे नंबरों से पास होगा।
बच्चों की स्टडी रूम में चौकोर टेबल रखे। टेबल के पांव समान होने चाहिए जिस वजह से बच्चे का मन पढ़ाई करते वक्त समान रूप से किताबों में रहेगा। लाइट के नीचे या उसकी छाया में टेबल सेट ना रखें से पढ़ाई प्रभावित होती है।
टेबल को दक्षिण पश्चिम दिशा के दरवाजे के सामने लगाएं सिद्धि वृद्धि होती है। टेबल को दरवाजा दीवार के साथ ना लगने दें इससे बच्चे को अपने पाठ जल्दी याद करने में मदद मिलेगी साथ ही पढ़ाई में भी रुचि रहेगी।
बच्चे के पढ़ाई वाले कमरे को उत्तर पूर्व दिशा में बनाना चाहिए। यह दिशा अध्ययन करने वालों के लिए शुभ मानी जाती है अध्ययन कक्ष को पूजा घर के पास बनवाएं इससे बच्चे का मन नहीं भटके दक्षिण पूर्व दिशा वाले कमरे में स्टडी रूम बनवाने से बचना चाहिए।इससे बच्चे के लिए अशुभ और तनाव वाली स्थिति पैदा होती है।
जो बच्चे घर से बाहर हॉस्टल आदि में रहते हैं संभव हो सके तो पूर्व दिशा की ओर मां सरस्वती की नृत्य करते हुए या लिखते हुए गणेश जी का चित्र स्थापित करें। ऐसा करने से उनका एनर्जी लेवल बढ़ जाएगा।