16 जुलाई। हमेशा अपने चेहरे के शेप के अनुसार ही हेयरस्टाइल बनाना चाहिए। लड़की और लड़कों दोनों को इस बात का ध्यान देना चाहिए ताकि उनके फेस से सुंदरता गायब ना हो। लड़कियों की तरह लड़कों की लुक में भी हेयरस्टाइल बहुत महत्व रखता है, वैसे ही अगर आप चाहते हैं कि आपकी पर्सनैलिटी में हेयरस्टाइल चार चांद लगा दे तो इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा। अगर आप भी कूल और हैंडसम दिखना चाहते हैं तो आप इस तरह अपने हेयर स्टाइल को चुने।
मैस्डअप लुक
मैसी स्टाइल लिया हुआ यह लुक बेहद फंकी नजर आता है। इस लुक के लिए बालों में वैक्स लगा कर बस उन्हें स्क्रंच कर दिया जाता है। यह लुक शाइनी नहीं, बल्कि मैट फिनिश लिए हुए होता है। बाल यदि हाइलाइटेड हों तो यह लुक और भी कूल नजर आता है।
शॉर्ट फ्रंट लॉन्ग बैक
इस लुक में आगे की तरफ बाल छोटे स्पाइकस स्टाइल में किए जाते हैं और पीछे से बाल वी शेप में थोड़े लंबे रखे जाते हैं। यह स्टाइल यूं तो सभी पर बहुत आकर्षक दिखाई देता है, मगर गोल चेहरे पर इसका जादू अलग ही नजर आता है।
क्रॉप स्टाइल
इसमें बालों के सिरे ब्रोकन एम स्टाइल में कटे होते हैं, जिससे मेनटेन करने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती। यह स्टाइल छोटे चेहरे और घने बालों पर काफी फबता है।
स्पाइकस
इस स्टाइल में थोड़े से बाल लंबे और बाकी बाल छोटे रखे जाते हैं। वैट जैल लगाकर बालों के अंतिम सिरे को घुमाएं और उन्हें सीधा खड़ा कर लें।
डिस्कनेक्शन स्टाइल
इस स्टाइल को देते वक्त साइड के बालों को बहुत छोटा और बीच के बालों को लंबा रखा जाता है। बालों के इसी मिस-मैच के चलते इस स्टाइल को डिस्कनेक्शन स्टाइल कहा जाता है। ये स्टाइल पतले व लंबे चेहरे के साथ चौड़े माथे वाले पर भी अच्छा लगता है।