ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने पुष्टि की है कि एक बार फिर उनका कोरोनावायरस परीक्षण पॉजिटिव आया है।
खास खबर पर छपी खबर के अनुसार, वायरस के संपर्क में आने के करीब एक सप्ताह बाद वे संक्रमित हुए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बुधवार को राष्ट्रपति के एक लाइव फेसबुक प्रसारण के हवाले से कहा, 'हमें उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में वे मेरा एक नया परीक्षण लेंगे और सब कुछ ठीक हो जाएगा और हम सामान्य गतिविधि पर लौट सकेंगे।
बोल्सोनारो बार-बार वायरस को लेकर जोखिम लेते रहे हैं। उन्होंने इसे 'थोड़ा सा फ्लू' कहा था।
राष्ट्रपति के संचार सचिवालय ने एक बयान में कहा है कि बोल्सोनारो वर्तमान में ब्रासीलिया में अलवोरदा पैलेस में रह रहे हैं और चिकित्सा दल उनकी देखरेख कर रहा है।
बोल्सनारो 65 साल के हैं और वे एक ऐसे आयु वर्ग में आते हैं जिसे विशेषज्ञों ने उच्च जोखिम वाला बताया है।
बता दें कि जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार ब्राजील दुनिया में दूसरा सबसे अधिक कोरोना प्रभावित देश है। यहां अब तक 19,66,748 मामले और 75,366 मौतें दर्ज हो चुकी हैं।
बढ़ती संख्या के बावजूद बोल्सोनारो ने तर्क दिया था कि क्षेत्रीय लॉकडाउन वायरस से ज्यादा हानिकारक साबित हो रहे थे। उन्होंने मीडिया पर आतंक फैलाने का आरोप भी लगाया था।