जयपुर। राजस्थान में गुरुवार को 143 नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद इसकी संख्या बढकर 2653० हो गई वहीं चार और संक्रमितों की मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वाधिक मामले बीकानेर में 46,, अलवर में 45, राजधानी जयपुर में 3०, झुंझुनूं में 12, नागौर में पांच, प्रतापगढè, बांसवाड़ा, करौली, बूंदी एवं अन्य राज्य से एक-एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं।
विभाग के अनुसार राज्य में आज चार संक्रमित मरीजों की मौत होने के साथ ही इसकी संख्या बढèकर 534 हो गई है। विभाग के अनुसार 1० लाख 96 हजार 696 लोगों की सैंपल लिए गए जिसमें से 1० लाख 65 हजार 91० लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। राज्य में 6459 एक्टिव मामले हैं।