10वीं के नतीजों में त्रिवेंद्रम पहले और दिल्ली 14वें स्थान पर

नई दिल्ली, 15 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बुधवार को 10वीं कक्षा के बोर्ड नतीजों की घोषणा कर दी। इन बोर्ड परीक्षाओं में त्रिवेंद्रम ने प्रथम स्थान हासिल किया है। दूसरे स्थान पर चेन्नई, तीसरे पर बेंगलुरू और 14वें स्थान पर दिल्ली है। सीबीएसई द्वारा घोषित नतीजों में कुल 91.46 फीसदी छात्र 10वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। पिछले वर्ष के मुकाबले यह संख्या 0.36 प्रतिशत अधिक है।

त्रिवेंद्रम का परीक्षा परिणाम 99.28 प्रतिशत रहा, और चेन्नई 98.95 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है। बेंगलुरू में कुल 98.23 प्रतिशत छात्र 10वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं पुणे 98.05 प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर है। पांचवें स्थान पर अजमेर है। यहां 96.93 प्रतिशत छात्रों ने सीबीएसई की 10वीं की बोर्ड परीक्षा पास की है।
पंचकूला छठे स्थान पर रहा। यहां 94.31 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा में कामयाबी हासिल की। भुवनेश्वर 93.20 प्रतिशत के साथ सातवें स्थान पर और भोपाल 92.86 प्रतिशत के साथ आठवें स्थान पर रहा। नौवें स्थान पर चंडीगढ़ है। यहां 91.83 प्रतिशत छात्रों ने 10वीं की परीक्षा पास की है। 10वें स्थान पर पटना है, जहां 90.69 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।
इसके बाद देहरादून फिर, प्रयागराज और उसके बाद नोएडा है। 14वें स्थान पर दिल्ली वेस्ट जहां 85.96 प्रतिशत छात्र 10वीं कक्षा में पास हुए, और 15वें स्थान पर दिल्ली ईस्ट है, जहां 85.79 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।
अंतिम पायदान पर गुवाहाटी है, जहां 79.12 प्रतिशत छात्र 10वीं की परीक्षाओं में उत्तीर्ण हुए हैं। सीबीएसई द्वारा घोषित इन नतीजों में कुल 93.31 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। उत्तीर्ण लड़कों का प्रतिशत 90.14 है। लड़कों के मुकाबले लड़कियां 3.17 प्रतिशत अधिक उत्तीर्ण हुई हैं। 78.95 प्रतिशत ट्रांसजेंडर विद्यार्थी भी 10वीं में उत्तीर्ण हुए हैं।
इससे पहले सोमवार को सीबीएसई ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए। इन परीक्षा परिणामों में भी त्रिवेंद्रम प्रथम स्थान पर रहा है।
- आईएएनएस

अन्य समाचार