मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर जहां घमासान मचा हुआ है। वहीं, अब ये धीरे-धीरे पॉलिटिकल मुद्दा बनता नजर आ रहा है। सभी लोग लगातार सीएबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। लोगों का मानना है कि एक्टर भाई-भतीजावाद का शिकार हुए हैं, जिसके कारण उन्होंने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या जैसा खतरनाक कदम उठाया है। अब एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद रूपा गांगुली लगातार सोशल मीडिया पर सवाल उठा रही हैं। उन्होंने सुशांत की आत्महत्या पर सवाल उठाते हुए इसकी सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की है।
बॉलीवुड सेलेब्स की पीएम से मुलाकात पर एक्ट्रेस ने उठाए सवाल
रूपा गांगुली ने कुछ दिनों पहले पीएम मोदी से मिले बॉलीवुड कलाकारों के डेलिगेशन के बारे में ट्वीट कर कहा, 'करण जौहर की चार्टर्ड फ्लाइट में कलाकार मुंबई से दिल्ली आए थे। क्या उस डेलिगेशन में सुशांत थे?' इसके साथ ही उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, 'दिसंबर 2018 से जनवरी 2019 के बीच माननीय प्रधानमंत्री बॉलीवुड कलाकारों से कितनी बार मिले? क्या उनमें सुशांत मौजूद थे?'
इसके साथ ही रूपा ने अपने तीसरे ट्वीट में सवाल उठाया कि बॉलीवुड कलाकारों से पीएम की मीटिंग को को-ऑर्डिनेट किसने किया था? उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'स्टार्स से पीएम की मीटिंग को को-ऑर्डिनेट किसने किया था? पीएम से मीटिंग के कुछ प्रक्रिया होती है और मुझे पूरा विश्वास है कि सुशांत जैसे होनहार दिमाग वाले को नहीं छोड़ा जाता। आखिर किसने यह लिस्ट ऑर्गनाइज की थी?'
Karan Johar chartered flight that had carried a delegation of artists from #Mumbai to #NewDelhi . Was #sushant there in that delegation?#cbiforsushant #CBIMustForShushnat #CBIEnquiryForSSR #JusticeForSushant @CMOMaharashtra @AmitShah @narendramodi
रूपा ने ट्वीट में आगे भी उठाए ये सवाल
रूपा ने अपने ट्वीट में सवाल उठाते हुए फिर से कहा कि आखिर इन मीटिंगों में सुशांत की एक भी फोटो क्यों नहीं है। उन्होंने पीएम के शपथ ग्रहण समारोह की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें सुशांत कपिल शर्मा और करण जौहर के बीच बैठे दिखाई दे रहे हैं। रूपा ने कहा कि पीएम मोदी हमेशा ऐसे ब्रिलियंट, भविष्य के बारे में सोचने वाले लोगों से मिलने के इच्छुक रहते हैं। एक्ट्रेस ने लिखा कि पीएम के शपथ ग्रहण समारोह में बुलाए गए मेहमानों की लिस्ट प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा तैयार की गई थी इसलिए इसमें सुशांत भी शामिल थे।
Hon'ble PM met artist from Bollywood how many times between December 2018 and January 2019 ?Was #sushant there?#cbiforsushant #CBIMustForShushnat #JusticeForSushant #CBIForSonOfBihar @CMOMaharashtra @AmitShah @narendramodi
गौरतलब है कि रुपा गांगुली के अलावा कंगना रनोट, शेखर सुमन, पायल रोहतगी जैसे कई फिल्मी स्टार्स सुशांत की आत्महत्या की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग कर चुके हैं। अभी इसकी जांच मुंबई पुलिस कर रही है, जिसने सुशांत की आत्महत्या से जुड़े मामले में अभी तक 36 लोगों से पूछताछ की है जिसमें सुशांत के परिवारजन, दोस्त और इंडस्ट्री से जुड़े लोग शामिल हैं।
Who organized and coordinated such meets between our Hon'ble PM and a list of personalities from #Bollywood ?Meeting the Hon'ble PM requires procedures and I'm sure a brilliant mind like him wasn't left out. Who organized this list?#cbiforsushant #SushantSinghRajput@AmitShah