फोर्स मोटर्स करने वाली है अपनी सेकंड जनरेशन गोरखा एसयूवी पेश,

फोर्स मोटर्स इस वर्ष के अंत में भारतीय मार्केट में अपनी सेकंड जनरेशन गोरखा एसयूवी पेश करने की तैयारी में है. कंपनी ने पहली बार इस मॉडल को फरवरी में ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था.

2020 फोर्स गोरखा का कीमतों का ऐलान कब होगा?नई गोरखा इस वर्ष अप्रैल में शोरूम में उतारने के लिए तैयार थी लेकिन वर्तमान में चल रही कोविड-19 महामारी की वजह से फोर्स सहित कई कार निर्माताओं के लॉन्च प्लान पर पानी फिर गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब प्लांट में बड़े पैमाने पर ऑपरेशन्स प्रारम्भ कर दिया है, तो ऐसे में अब नयी गोरखा का प्रोडक्शन प्रारम्भ होना बाकी है. नयी एसयूवी को मार्केट में अब अक्टूबर के अंत या नवंबर की आरंभ में लॉन्च किया जाएगा यानी दीपावली से पहले.
2020 गोरखा में क्या नया मिलेगा?
बाजार में किसे चुनौती देगी नयी गोरखा?लॉन्च के समय नयी गोरखा का सीधा मुकाबला नयी महिंद्रा थार से होगा, जो उसी दौरान शोरूम से आएगी. महिंद्रा की तरह फोर्स मोटर्स भी अपने सेकंड जनरेशन ऑफ-रोडर की बिक्री को आगे बढ़ाने के लिए गोरखा के कस्टमाइजेशन ऑप्शन की लंबी लिस्ट तैयार कर रहा है.

अन्य समाचार