खरीदना चाहते हैं कम पैसे में दमदार बाइक, तो 160सीसी इंजन वाली ये 5 बाइक्स हैं जबरदस्त

बाइक निर्माता कंपनियां अलग-अलग इंजन क्षमता वाली कई कैटेगरी में बाइक बनाती हैं। इनमें 100सीसी, 150सीसी, 160 सीसी इंजन क्षमता वाली बाइक हैं।होंडा एक्स ब्लेड (प्रतीकात्मक फोटो)

Highlightsहीरो की एक्स्ट्रीम भी हाल ही में लॉन्च हुई बाइक है। इंजन और पावर की बात की जाए तो Xtreme 160R में 160cc का एयर कूल्ड इंजन दिया गया है।इंजन और पावर की बात की जाए तो Suzuki Gixxer 155 BS6 में 155cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है।
बाजार में सभी कंपनियों की कई तरह की बाइक  .मौजूद हैं। यदि आप 100सीसी क्षमता वाली  बाइक चलाकर थक चुके हैं और 160cc क्षमता वाली नई बाइक खरीदने का विचार कर रहे हैं तो हम आपको बाजार में मौजूद 5 बाइक्स के बारे में बता रहे हैं। ये सभी बाइक्स अलग-अलग कंपनियों की हैं। इनमें से आप अपनी जरूरत के मुताबिक बेहतरीन बाइक सेलेक्ट कर सकते हैं। 
Honda X-Blade BS6: होंडा ने अपनी एक्स ब्लेड बाइक को हाल ही में लॉन्च किया है। इंजन और पावर की बात की जाए तो Honda X-Blade BS6 में 160cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 8,000 Rpm पर 13.67 Hp की पावर और 5500 Rpm पर 14.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 
यह बाइक 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो X-Blade के फ्रंट में 276 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक या 220 mm डिस्क ब्रेक का ऑप्शन है। वहीं कीमत के मामले में X-Blade BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.05 लाख रुपये है।
Bajaj Pulsar NS160 BS6: बजाज पल्सर काफी लोकप्रिय बाइक है। इंजन और पावर की बात की जाए तो Bajaj Pulsar NS160 में 160.3cc का इंजन दिया गया है जो कि 9000 Rpm 15.28 Hp की पावर और 7250 Rpm पर 14.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 
ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Pulsar NS160 के फ्रंट में 260 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 230 mm डिस्क ब्रेक दिया गाय है। कीमत के मामले में Bajaj Pulsar NS160 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,05,901 रुपये है।
TVS Apache RTR 160 BS6: टीवीएस की अपाचे भी बजाज पल्सर की तरह ही काफी लोकप्रिय बाइक है। इंजन और पावर की बात की जाए तो TVS Apache RTR 160 BS6 में 159.7cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 8000 Rpm पर 15 Hp की पावर और 6500 Rpm पर 13 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 
यह बाइक भी 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो Apache RTR 160 के फ्रंट में 266 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 220 mm डिस्क ब्रेक है। वहीं कीमत की बात करें तो Apache RTR 160 BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 97,000 रुपये है।
Hero Xtreme 160 BS6: हीरो की एक्स्ट्रीम भी हाल ही में लॉन्च हुई बाइक है। इंजन और पावर की बात की जाए तो Xtreme 160R में 160cc का एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 8500 Rpm पर 15 Hp की पावर और 6500 पर 14 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 
ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Xtreme 160R के फ्रंट में 276 mm पीटल डिस्क, सिंगल चैनल एबीएस और रियर में 220 mm पीटल डिस्क या 130 mm ड्रम ब्रेक का ऑप्शन है। वहीं कीमत के मामले में Xtreme 160 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 99,950 रुपये है।
Suzuki Gixxer 155 BS6: इंजन और पावर की बात की जाए तो Suzuki Gixxer 155 BS6 में 155cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 8000 Rpm पर 13.4 Hp की पावर और 6000 Rpm पर 13.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं गियरबॉक्स के मामले में इंजन 5-स्पीड मैनुअल से लैस है। वहीं कीमत के मामले में Suzuki Gixxer 155 BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,13,941 रुपये है। 
Web Title: best 160cc bs6 bikes honda x blade bajaj pulsar ns160 tvs apache 160 hero xtreme 160r Suzuki Gixxer 155

अन्य समाचार