Sushant Singh Rajput संजय लीला भंसाली ने बाजीराव मस्तानी के लिए सिर्फ सुशांत को ही नहीं बल्कि उनकी दोस्त अंकिता लोखंडे को भी इसके लिए ऑफर दिया था।...
नई दिल्ली, जेएनएन। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद नेपोटिज़्म समेत कई तरह की बहस सोशल मीडिया पर जारी है। सोशल मीडिया पर कुछ फैंस का आरोप है कि उन्हें कई प्रोजेक्ट से बाहर किया गया था और उन्हें प्रोजेक्ट कम मिल रहे थे। इसी बीच, खबरें भी आ रही हैं कि सुशांत ने कई फिल्मों के लिए ना कहा था। संजय लीला भंसाली ने भी पुलिस की ओर से की गई पूछताछ में बताया था कि सुशांत को अपनी चार फिल्मों में लेने की योजना बना रहे थे, लेकिन डेट्स की वजह से वो इन प्रोजेक्ट्स में काम नहीं कर पाए।
बताया जा रहा है कि संजय लीला भंसाली की हिट फिल्मों में से एक बाजीराव मस्तानी के लिए सिर्फ सुशांत को ही नहीं, बल्कि उनकी दोस्त अंकिता लोखंडे को भी इसके लिए ऑफर दिया गया था। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है, 'सुशांत ने बाजीराव मस्तानी के लिए मना कर दिया। भंसाली ने अंकिता लोखंडे के साथ एक गाने का प्लान बनाया था, जो फिल्म में प्रमुखता से आना था। भंसाली ने प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के बावजूद अंकिता को यह मौका देने का प्लान बनाया था।'
रिपोर्ट के अनुसार, भंसाली अंकिता के साथ तीन फिल्मों के लिए डील करना चाहते थे, लेकिन एक्ट्रेस ने साइन करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद निर्देशक संजय लीला भंसाली ने अंकिता के स्थान पर कोई अन्य एक्ट्रेस से डील करने के बजाय गाने के प्लान को ही खत्म कर दिया। इसके अलावा संजय लीला भंसाली ने अपनी तीन और फिल्मो के लिए भी सुशांत सिंह राजपूत को अप्रोच किया था, जिसकी जानकारी निर्देशक ने पुलिस को भी दी है।
बता दें कि कई अन्य फिल्मों को लेकर भी खबरें आई हैं कि उन फिल्मों के लिए पहले सुशांत सिंह राजपूत से बात की गई थी। हालांकि, डेट या किसी अन्य वजह से प्रोजेक्ट साइन नहीं हो पाए।