हॉलीवुड फ़िल्मों व टीवी सीरीज़ के वो 11 यादगार किरदार, जब एक्टर्स को पहचान पाना हो गया था मुश्किल

बॉलीवुड हो या हॉलीवुड फ़िल्म के हिट होने के लिए कहानी का दमदार होना बेहद ज़रूरी है. फ़िल्म अच्छी हो तो दर्शकों को फ़िल्म के किरदार हमेशा के लिए याद रह जाते हैं. एक अच्छे किरदार को निभाने के लिए कोई भी कलाकार वो सब करने को तैयार रहता है जो उससे संभव हो पाता है. 

हॉलीवुड की स्पाइडरमैन, सुपरमैन, बैटमैन और अवतार जैसी कई फ़िल्में हैं जिनके किरदार हमेशा के लिए दर्शकों के दिलो दिमाग़ में एक अमिट छाप छोड़ चुके हैं. इन किरदारों को निभाने वाले एक्टर्स को इन फ़िल्मों में पहचान पाना भी मुश्किल था.  .
आज हम आपको हॉलीवुड की फ़िल्मों व टीवी सीरीज़ के कुछ ऐसे ही किरदारों से रूबरू कराने जा रहे हैं-  .
1- Naomi Grossman  .
नाओमी को अमेरिकन टेलीविज़न सीरीज़ .  .'American Horror Story' .  .में निभाए गए Pepper के किरदार के लिए जाना जाता है. उन्होंने इस शानदार रोल को निभाने के लिए अपना सिर तक मुंडवा लिया था. इस लुक में नाओमी को पहचान पाना मुश्किल हो रहा था.
2- Meryl Streep 
हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मेरिल स्ट्रीप अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. ऑस्कर पुरस्कार विजेता मेरिल ने साल 2014 में आई फ़िल्म 'Into the Woods' में The Witch का यादगार किरदार निभाया था. 
3- Taryn Manning 
टेरिन मैनिंग ने नेटफ़्लिक्स की सीरीज़ 'Orange Is The New Black' के पहले भाग में Tiffany Doggett का किरदार निभाया था. इस किरदार ने टेरिन को स्टार बना दिया था.
4- Elisabeth Moss 
एलिज़ाबेथ ने टेलीविज़न सीरीज़ 'Mad Men' में ऑफ़िस सेक्रेट्री Peggy Olson का किरदार निभाया था. असल में बेहद ख़ूबसूरत एलिज़ाबेथ ने इस किरदार में एक साधारण सी दिखने वाली लड़की का क़िरदार निभाया था.
5- America Ferrera 
फ़ेर्रेरा को अमेरिकी कॉमेडी-ड्रामा टेलीविज़न सीरीज़ 'Ugly Betty' में निभाए गये Betty Suarez किरदार के लिए जाना जाता है. फ़ेर्रेरा असल ज़िंदगी में बेहद ख़ूबसूरत हैं.
6- Emma Thompson 
हॉलीवुड एक्ट्रेस एम्मा थॉमसन ने साल 2005 में 'Nanny McPhee' नाम की फ़िल्म में मैजिकल नैनी का किरदार निभाया था. एम्मा थॉमसन द्वारा निभाया गया ये किरदार अमेरिका में हर घर में बेहद पॉपुलर हुआ था.
7- Judy Greer 
हॉलीवुड एक्ट्रेस जूडी ग्रीर वैसे तो अपने कई किरदारों के लिए जानी जाती हैं, लेकिन अमेरिकन टीवी शो 'Arrested Development' में निभाया गया Kitty Sanchez का किरदार उनका अब तक का बेस्ट है. 
8- Vanessa Hudgens 
वेनेसा हजेंस ने म्यूज़िकल रोमांटिक-कॉमेडी-ड्रामा फ़िल्म 'High School Musical' में Gabriella Montez का किरदार निभाया था. इस किरदार में वेनेसा को पहचान पाना बेहद मुश्किल था.
9- Rooney Mara 
हॉलीवुड एक्ट्रेस रूनी मारा ने साल 2011 में आई फ़िल्म 'The Girl With The Dragon Tattoo' में Lisbeth Salander का किरदार निभाया था. इस किरदार के लिए रूनी की काफ़ी तारीफ़ें हुई थीं.
10-Bette Midler 
अमेरिकन एक्ट्रेस, सिंगर, कॉमेडियन और फ़िल्म प्रोड्यूसर बेट्टे मिडलर को साल 1993 में आई फ़िल्म 'Hocus Pocus' के लिए जाना जाता है. इस फ़िल्म में उन्होंने Winifred Sanderson का खड़ूस किरदार निभाया था.
11- Drew Barrymore 
'चार्लीज़ एंजेल्स' फ़ेम ड्रयू बैरीमोर हॉलीवुड की ख़ूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं. बैरीमोर ने साल 1999 में हॉलीवुड फ़िल्म 'Never Been Kissed' में Josie Gellar का दमदार किरदार निभाया था.  

अन्य समाचार