कैमूर : राज्य सरकार ने 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगा दिया है। इसमें सरकारी कार्यालय भी बंद रहेंगे। केंद्र तथा राज्य सरकार के अधीन आने वाले सभी सरकारी कार्यालयों को बंद कर दिया गया है। सभी कर्मशियल तथा प्राइवेट संस्थान भी बंद रहेंगे। कोचिग ट्रेनिग इंस्टियूट आदि बंद रहेंगे। राजनीतिक, सामाजिक खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियां बंद रहेगी। पार्क बंद रहेंगे। बसों के परिचालन तथा सभी प्रकार के वाहनों पर रोक लगाया गया। जबकि निजी वाहन को छूट दी गई है। जिसमें चार पहिया में तीन लोग तथा बाइक पर एक लोग के आने जाने का परमिशन है। जबकि औद्यौगिक प्रतिष्ठान खुलें रहेंगे लेकिन उसमें मास्क लगाने के साथ साथ सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना होगा। वहीं मोबाइल की दुकानें, रिपेयरिग शॉप, गैरेज खोलने का अनुमति जिला प्रशासन से लेना होगा। जबकि बैंक व एटीएम खुले रहेंगे। बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सिचाई, कृषि और पशुपालन विभाग को लॉकडाउन से मुक्त किया गया है। जो विभाग खुलेंगें उसमें कम से कम कर्मचारियों की मौजूदगी रहेगी। फल, सब्जी, अनाज, दूध, मछली की दुकानें खुलेंगी। लेकिन ये दुकानों के लिए सुबह शाम तय सीमा के अंदर तक ही खुलेंगी। प्रशासन होम डीलीवरी की भी व्यवस्था करेगा। निजी क्लिनिक तथा सरकारी अस्पताल खुलें रहेंगे। जबकि होटल व रेस्टूरेंट खुले रहेंगे। लेकिन वहां से खाना पैक तथा डिलीवरी की सुविधा रहेगी, कोई भी खाना नहीं खाएगा। जिले में ई-रिक्शा, ऑटो, आदि वाहनों पर रोक रहेगी। बहुत जरूरी हो तो ही निजी वाहनों को ले जाने की अनुमति होगी। निर्माण सामग्री की दुकानें खुलेंगी। कृषि संबंधित गतिविधियों पर रोक नहीं रहेगी। लेकिन मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना होगा। इस दौरान प्रशासन अपने तरफ से जांच अभियान चलाएगा। जबकि बिना काम से बाहर निकलने वालों पर प्रशासन जुर्माना के साथ दंडात्मक कार्यवाही भी करेगा।
कैमूर जिले में कोरोना से चौथे मरीज की एनएमसीएच में मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस