बैडरूम को मॉर्डन लुक देंगे हैंगिंग बैैड

15 जुलाई। हर किसी का सपना होता है कि उसका अपना एक घर हो, जिसे वह अपनी मर्ज़ी और खुशी से सजाए- संवारे, अपने बेडरूम को एक नया लुक देने के लिए मॉर्केट में आजकल हैंगिग बैड (Hanging Bed) का खूब चलन है। यह बैड ना सिर्फ कमरे को स्टाइलिश लुक देते हैं बल्कि इसमें आप सुकून भरी नींद भी ले सकते हैं। यह हैगिंग बैड झूले की तरह होते हैं, जिससे स्विंग (Swing) की कमी भी पूरी हो जाएगी । अगर आप भी अपने बैैडरूम को मॉर्डन लुक देना चाहते हैं तो इस तरह के बैड चूज कर सकते हैं।

इन बैड्स की खासियत यह है कि इनके लिए ज्यादा स्पेस की जरूरत नहीं होती। यह कम जगह में आसानी से एजस्ट हो जाते हैं, जिससे कमरा भरा हुआ नहीं लगता। ये हैंगिंग बेड आप चाहे तो बालकनी में भी लगाकर मौसम का मजा ले सकते हैं।

अन्य समाचार