अंकारा, 15 जुलाई (आईएएनएस)। तुर्की और अमेरिका के राष्ट्रपतियों ने लीबिया की स्थिति और द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों के बारे में फोन पर बातचीत की। तुर्की के संचार निदेशालय ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन और उनके अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप ने युद्धग्रस्त लीबिया में स्थायी शांति और स्थिरता तक पहुंचने के लिए समन्वय बनाए रखने पर सहमति व्यक्त की।
व्हाइट हाउस के डिप्टी प्रेस सेक्रेटरी जड डियर ने भी फोन पर बातचीत की पुष्टि की और ट्वीट कर कहा कि दोनों नेताओं ने वार्ता के जरिए क्षेत्रीय मुद्दों को सुलझाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
2011 में दिवंगत नेता मुअम्मार गद्दाफी के शासन के पतन के बाद से लीबिया हिंसा और राजनीतिक अस्थिरता की चपेट में है।
-आईएएनएस