देश में बढ़ते कोरोना के कहर ने आम जनता समेत स्टार्स को भी अपनी चपेट में ले लिया है। बीते दिनों इंडस्ट्री से कई कोरोना पाॅजिटिव के मामले सामने आए हैं। वहीं अब हाल ही में टीवी सीरियल 'इश्कबाज' फेम श्रेनु पारिख भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। सोशल मीडिया के जरिए एक्ट्रेस ने इस बारे में जानकारी दी है।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा, 'कुछ दिनों पहले मैं कोविड पॉजिटिव पाई गई और मैं अब अस्पताल में हूं। मुझे और मेरे परिवार को अपनी प्रार्थनाओं में रखें और मैं उन सभी कोरोना योद्धाओं का बहुत आभारी हूं जो मरीजों का इलाज करते हैं।'
Even after being so careful if it can get to you then imagine the power of this invisible demon we are fighting with... pls pls be very careful and save urselves!
A post shared by Shrenu Parikh (@shrenuparikhofficial) on Jul 14, 2020 at 9:37pm PDT
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'इतनी सावधानी बरतने के बाद भी अगर यह आपको हो जाता है तो इस अदृश्य दानव की शक्ति का अंदाजा हम लगा सकते हैं ...कृपया बहुत सावधान रहें और अपने आप को बचाएं!' बता दें श्रेनु पारिख कई टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं।