जब हमको होता है किसी पर क्रश तो हम करने लगते है ये अजीब-अजीब से काम

जब हमको किसी पर क्रश होता है। किसी को देखकर दिल धड़कने लगता है तो बहुत सारी अजीब अजीब जी चीज़ें होने लगती हैं। हालाकिं कभी कभी अजीब सी सिचुएशन भी होती है। जिसके बाद आपको खुद पर ही गुस्सा आने लगता है। क्रश को इंप्रेस करने के चक्कर में या तो उनका ध्यान अपनी तरफ खींचने के चक्कर में हम अक्सर ऐसी गलतियां कर जाते हैं। किसी पर क्रश होना दुनिया की सबसे अच्छी फीलिंग होती है मन ही मन उसके बारे में घंटों सोचते रहना उसके साथ अपना पिक्चर देखना बहुत सारी ऐसी बातें होती हैं। जो हम अपनी अपनी क्रश के साथ जोड़ लेते हैं।

जब हमें किसी पर क्रश होता है तो हम 24 घंटे अपने क्रश के फोन मैसेज का इंतजार करते हैं। उससे हमेशा बात करना चाहते हैं फिर चाहे रात के 12:00 बजे हो या फिर रात के 3:00 बजे को हमेशा अपना फोन चेक करते रहते हैं। अगर किसी अननोन नंबर से भी फोन आ जाता है। तो हमारा दिल धड़कने लगता है।
बहुत कोशिश करने के बाद भी आपकी क्रश के सामने आपकी जुबान लड़खड़ा जाती है अपने क्रश के सामने आपकी जो कहना चाहते हैं वह नहीं कह पाते हैं कभी-कभी हम बहुत ज्यादा घबरा भी जाते हैं।
सोशल मीडिया हो या व्हाट्सएप क्रश को हम हर जगह उनके प्रोफाइल को चेक करते रहते हैं। यह दिन उनकी फोटोस पर भी कमेंट किस-किस ने किया है यह भी चेक करते रहते हैं

अन्य समाचार