हाथो की अंगुली का आकार बताएगा कैसा है आपका भविष्य

हाथो की अंगुली की बनावट से हम किसी के स्वभाव और उसके व्यक्तित्व के बारे मे जान सकते है, हर किसी के हाथो की अंगुली की बनावट अलग अलग होती है, तो ऐसे मे आज हम आपको हाथ की उँगलियों की बनावट से व्यक्ति का व्यक्तित्व के बारे मे बतायेंगे। जहा हम व्यक्ति के स्वभाव से जुड़े बातो को जान सकेंगे।


1. अंगूठा: जिस व्यक्ति का अंगूठा सुविकसित और सुगठित होते है उन लोगो मे कई विशेषताएं होती है, उनकी बोद्धिक क्षमता होती है. और ऐसे मे ही जिन लोगो के अंगूठे कमजोर, पतले होते है वह बोद्धिक क्षमता मे भी कमजोर हो होते है।
2. तर्जनी उंगली: तर्जनी उंगली की लंबाई अनामिका से ज्यादा हो तो ऐसे लोग आत्मविश्वासी होते हैं।
3. मध्यमा उंगली: इस उंगली की लम्बाई अगर तर्जनी उंगली से करीब आधा इंच लम्बी हो तो ऐसे व्यक्ति स्वार्थी होते है।

4. अनामिका उंगली: इस उंगली की लम्बाई अगर तर्जनी उंगली के समान है तो ऐसे व्यक्ति शांत किस्म के होते है और जिन लोगो अनामिका की लम्बाई तर्जनी से कम लम्बी होती है तो ऐसे लोग ज्यादा किसी से बोलना पसंद नहीं करते है।
5. कनिष्का उंगली: कनिष्का उंगली हमारी सबसे छोटी उंगली होती है, जिन लोगो के हाथ की इस उंगली का निचे का भाग उभरा, स्पष्ट होते है ऐसे लोग बिजनेस के क्षेत्र में सफल होते हैं।

अन्य समाचार