अरवल: प्रखंड मुख्यालय में एक स्वास्थ्य कर्मी सहित आठ लोगों का कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्थानीय बाजार में हड़कंप मच गया। कोरोना पोजेटिव आये सभी लोगों को डब्ल्यूएचओ के गाइडलाइंस के अनुसार आइसोलेशन वार्ड अरवल भेज दिया गया है।वैश्विक महामारी कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है इसका असर प्रखंड क्षेत्र में भी देखने को मिल रहा है ।प्रखंड क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बावजूद इसके लोग एहतियात नहीं बरत रहे हैं। प्रखंड मुख्यालय के स्थानीय बाजार ,कुर्था डीह सहित कई जगहों परलिए गए रैंडम सेम्पल का रिपोर्ट आया जिसमे एक स्वास्थ्य कर्मी सहित आठ लोगों का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए।इसके बाद प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट जॉन घोषित कर बैरिकेडिग लगाकर सील कर दिया ।इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी लोगों के कॉन्ट्रैक्ट ट्रैकिग को पता किया जा रहा है और उन सभी के संपर्क में आये लोगो के साथ ही उनके परिजनों का भी जांच के लिए सैंपल लिया जाएगा। उन्होंने लोगों को घबराने की बात नहीं कही और डब्ल्यूएचओ के गाइडलाइन व सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने की बात कही। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्थानीय बाजार को जिला प्रशासन के निर्देश पर सैनिटाइज किया गया और सभी लोगों को मास्क व सोशल डिस्टेंस के दूरी को अनुपालन करने की बात कही। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सभी लोग मास्क पहने और शारीरिक दूरी बनाकर रहे। वेवजह बाजार में नही घूमे जहां तक संभव हो अपने अपने घरों में ही रहे। स्वास्थ्य प्रबंधक रिजवान उल हक ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ा दी गई है ।क्षेत्रवासियों को थर्मल स्क्रीनिग के साथ ही साथ टेस्ट के लिए सैंपल भी इकट्ठा किया जा रहा है।
जाप प्रमुख ने मृतक के आश्रित को दिया सहायता राशि यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस