सुशांत के जाने के बाद पहली बार रिया चक्रवर्ती ने बयां किया दर्द, कहा 'तुम्हारे जाने के बाद आज भी.'

सुशांत सिंह राजपूत को गए 1 महीना होने को आया है, लेकिन उनके चाहने वाले आज भी उन्हें याद कर रहे है | ऐसे में सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती इन दिनों चर्चा में है | उन्होंने सोशल मीडिया पर सुशांत की मौत के बाद पहली बार कुछ शेयर किया है | रिया ने सुशांत के लिए पोस्ट शेयर किया है |

रिया ने सोशल मीडिया पर अपनी और सुशांत की दो तस्वीरें शेयर की और लिखा की 'अभी तक तुम्हें खोने का दर्द उठा रही हूं, खुद से लड़ रही हूं | तुम वो हो जिसने मुझे प्यार पर और प्यार की ताकत पर भरोसा दिलाया | तुमने मुझे सिखाया कि कैसे गणित का एक छोटा सा फॉर्मुला जिंदगी को समझने में मदद करता है और मैं वादा करती हूं कि यह मैं तुमसे हमेशा सीखती रहूंगी' |
उन्होंने आगे लिखा कि 'मैं जानती हूं कि तुम अब ज्यादा सुकून की जिंदगी जी रहे हो | तुम इस दुनिया के सबसे सुंदर व्यक्ति हो जिसे अबतक किसी ने देखा है | मेरे शब्द तुम्हारे लिए मौजूद प्यार को व्यक्त करने में असमर्थ हैं और मुझे आज मालूम हो रहा कि यह प्यार इस दुनिया से परे है |'
उन्होंने लिखा कि 'तुमने मुझे बताया था कि हमारा प्यार सबसे अलग है | तुमने हर चीज को खुले दिल से प्यार किया, अब तुमने मुझे बताया है कि हमारा प्यार अनंत है | शांति से रहो सुशी… तुम्हे खोये 30 दिन हुए है, लेकिन प्यार उम्रभर रहेगा |'
जानकारी के लिए बता दे बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को मुंबई स्थित अपने फ्लैट पर आत्महत्या कर ली थी | बताया जा रहा है कि पुलिस ने सुशांत की मृत्यु की जाँच पूरी कर ली है, जल्द ही पुलिस अपनी रिपोर्ट आगे सौंपने वाली है |

अन्य समाचार