अरवल : आपदा राहत कोष से गौहर अली को सदर प्रखंड अंचलाधिकारी अंजू सिंह एवं स्थानीय विधायक प्रतिनिधि मीना सिंह यादव ने उनके घर जाकर आठ लाख का चेक सौंपा। बताते चलें कि दो दिन पूर्व सदर प्रखंड क्षेत्र के मलहिपट्टी निवासी गौहर अली के एक पुत्र एवं पुत्री के अलावा उनके एक भांजा तथा एक भांजी का मौत सोन में डूबने के कारण हो गई थी। घटना के बाद डीएम रविशंकर चौधरी एवं एसपी राजीव रंजन ने गहरी संवेदना प्रकट की थी। डीएम ने गंभीरता दिखाते हुए 36 घंटा के अंदर आपदा राहत कोष से मृतक असीमा प्रवीण नौ वर्ष, असगर अली सात वर्ष के पिता को चार चार लाख का चेक देने के लिए अंचलाधिकारी को भेजा। दूसरे जिला के रहने के कारण उनके भांजा और भांजी को आपदा राहत की राशि औरंगाबाद जिला से दिलाया जाएगा।
कैसे मजबूरी, न मास्क नहीं दूरी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस